मोबाइल झपट्टामार को पुलिस ने टेक्नीकल टीम की मदद से पकड़ा



के.नगर/कौनेन रजा


पूर्णिया। के0 नगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार मोबाइल चोर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिमडीह गांव निवासी मुकेश कुमार पिता अशोक मेहता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड सं.  199/24, 24 जून 2024 को केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग आगरा इंटरप्राइजेज के समीप पूर्णियां - सहरसा एनएच 107 पर आरोपित मुकेश कुमार ने झपट्टा मार कर बाइक सवार प्रेमचंद झा पिता बलभद्र झा निवासी सुखसेना थाना बड़हरा जिला पूर्णियां की जेब से रियल मी 11 (5) जी मोबाइल लेकर फरार हो गया था. 


गौरतलब है कि पीड़ित द्वारा अज्ञातों  के विरूद्ध घटना की  प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.थानाध्यक्ष ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये आरोपित को उनके उसके गांव से गिरफ्तार  कर लिया किया गया. 

उन्होंने बताया की आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपितब्लो जेल भेज दिया गया है . 

Post a Comment

Previous Post Next Post