हरिया गांव की जामे मस्जिद आया नदी कटाव की चपेट में

 


बैसा (पूर्णियां) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायबेर पंचायत के हरिया गांव के जामे मस्जिद नदी कटाव की चपेट में आ चुका है। साथ ही दो सौ साल पुराना घर भी नदी कटाव की चपेट में आ चुका है। यही नहीं जिस तरह नदी कटाव जारी है इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुरा हरिया गांव ही नदी कटाव की चपेट में आ जाएगा।‌ इस वर्ष लगभग एक दर्जन से अधिक परिवारों का घर नदी कटाव की चपेट में आ चुका है। पुर्व में भी सैकड़ों परिवारों का घर नदी कटाव की चपेट में आ चुका है। साथ ही सैकड़ों खेतिहर भुमि भी नदी में समा चुका है। इसके बावजूद अभी तक नदी कटाव रोकने हेतु नदी कटाव स्थायी कटाव निरोधी कार्य ( बोल्डर पीचिंग) नहीं किया है। ग्रामीणों द्वारा बार - बार स्थायी कटाव निरोधी कार्य ( बोल्डर पीचिंग) कराने की मांग की है।


परंतु हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है। कई बार नदी कटाव को रोकने हेतु अस्थाई कटाव निरोधी कार्य ( बोरे में मिट्टी भराई एवं बांस का खंभे से पाइलिंग) कराकर कार्य किया गया। परंतु नदी का जलस्तर बढ़ोतरी होने के साथ ही पुरा कार्य ध्वस्त हो गया है। जिसके कारण फिर स्थिति जस की तस बन गई। अब हरिया गांव के लोग रतजगा करने पर मजबुर हो गया है। पुर्व प्रमुख सह वर्तमान पंचायत समिति सदस्य मो प्रवेज आलम, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मो मरगुब आलम, समाज सेवी सह शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव मो आदिल अनवर ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। तथा सासंद, विधायक सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक दोनों तरह से सुचना दी गई है। परंतु हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post