कटिहार/शंभु कुमार
आदर्श मध्य विद्यालय डुमर में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवीन्द्र प्रकाश , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदहीन प्रसाद , मध्यान भोजन साधन सेवी अनुरंजन पासवान , मुखिया मनीष ठाकुर , प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर आचार्य के द्वारा खीर और पुरी भोज एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाए गया। वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवीन्द्र प्रकाश ने पौधे के महत्व के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । शिक्षा परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, द्वारा दिवसवार कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए जिसका उद्देश्य हर दिवस अलग अलग गतिविधियों से शिक्षा क्षेत्र में शिक्षार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, हितधारकों के बीच प्रसार करना है। विद्दालय मे शिक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया।
तिथि भोज का भी आयोजन किया गया । वर्ग एक एवं वर्ग दो के बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया । प्रधानाध्यापक श्री आचार्य ने बताया कि शासन द्वारा निर्देशित अलग-अलग दिवस में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सहायक शिक्षिका बेबी कुमारी के मार्गदर्शन में नन्हें बच्चों को सहायक शिक्षक सामग्री व गतिविधियों द्वारा बुनियादी पाठ पढ़ाया गया। प्राचार्य चंद्रशेखर आचार्य के द्वारा नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों की पूर्णता के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर शिक्षा सप्ताह के सफल आयोजन की बधाई दी गई। शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम में शिक्षक दिनेश पासवान , विकास कुमार , कन्हैया लाल मिश्र , शिवानी कुमारी , सीमा कुमारी , सुलोचना कुमारी , रतन देवी , ललन कुमार , जनार्दन मिश्र , निलम कुमारी , अनिमिका कुमारी , रशमी कुमारी , नजुमुल्ला नैयर , राजीव कुमार , विभा कुमारी , रीमा कुमारी , सरिता कुमारी , प्रकाश कुमार , दिलीप कुमार आदि मौजूद थे ।