बायसी/मनोज कुमार
पूर्णिया। बायसी थाना क्षेत्र के दालकोला टोल टैक्स के पास एक चार चक्का वाहन से शराब बरामद की l आपको बता दे की बिहार में शराब बंद होने के बावजूद भी लगातार शराब माफियाओं ने शराब कारोबार छोड़ने के नाम नहीं ले रहे हैं शराब माफियाओं ने अलग-अलग तरीके से वाहन में शराब छुपा कर ले जाने की तरीका अपनाते हैं वही रविवार को तकरीबन 2 बजे दिन चार चक्का वाहन जिनका गाड़ी नंबर WB06D2176 शराब लेकर भाग रहा था उसी बीच जब रोकने कहा तो गाड़ी का रफ्तार बढ़ा दिया और जब एक्साइज भिबाग ने पीछा किया तो गाड़ी छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया
वही इस्पेकर दुर्गेश कुमार और एक्साइज के गार्ड घंटों तक खोज बिन किया लेकिन पता नहीं चला जब गाड़ी की तलाशी ले गई तो गाड़ी के पीछे 43,17 लीटर विदेशी शराब अलग अलग ब्रांड का मिला वही इंस्पेकेटर दुर्गेश कुमार को पूछने पर उन्होंने बताया कि ड्राइवर का खोज बिन जारी है हम लोग को देखते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया हम लोग बहुत खोजबीन किए लेकिन नही मिला फिलहाल छानबीन जारी है मौके पर संजीत कुमार पासवान, धनंजय एस आई ,मनोहर कुमार,महजेद थे।