अपराधी के द्वारा जानलेवा हमले में घायल एजीएम ज्योतिष कुमार से मैक्स में मिले पप्पू यादव



कहा - घटना निंदनीय, अपराधियों पर हो कड़ी कार्रवाई

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

कटिहार जिले के खाद आपूर्ति विभाग के एजीएम, ज्योतिष कुमार, पर अपराधियों द्वारा गोली चलाने की एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 


घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पूर्णिया लौटे सांसद पप्पू यादव ने सबसे पहले पूर्णिया के मेक्स सेवन अस्पताल का दौरा किया, जहां एजीएम ज्योतिष कुमार का इलाज चल रहा है। अस्पताल में पहुंचकर उन्होंने डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उन्होंने परिवार को भी ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इसके अलावा, सांसद पप्पू यादव ने मरंगा निवासी बिनोद यादव से भी मुलाकात की, जिन्हें हाल ही में हार्ट अटैक आया था। वे भी मेक्स सेवन अस्पताल में भर्ती हैं। सांसद यादव ने बिनोद यादव की स्थिति के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों से उनके उपचार के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बिनोद यादव और उनके परिवार को भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।


सांसद पप्पू यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले की त्वरित जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि जिले में शांति और सुरक्षा की भावना को बनाए रखा जा सके।

उक्त अवसर पर सासंद के साथ राजेश यादव, पूर्व प्रमुख मो इरफान, अरुण यादव, पूर्व उप प्रमुख सगीर अहमद, सुडु यादव, कुनाल चौधरी, अजय यादव, आलोक अकेला व अन्य समर्थक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post