शौच करने गए किशोर की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाड़ीटोल गांव में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 18 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। शौच करने के क्रम में किशोर पानी से भरे गड्ढे में में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सरसी के रघुनाथपुर बाड़ीटोल गांव के निवासी 


जेठा सोरेन के बेटे अनिल सोरेन 18 के रूप में हुई है। वहीं, घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है।किशोर के भाई अजय मुर्मू ने बताया कि संवेदक ने बीच सड़क में गड्डा छोड़ रखा है। बारिश के कारण गड्ढे में पानी जमा हो गया। आज सुबह करीब 8 बजे किशोर शौच के लिए घर से कुछ ही दूरी पर खेत से लगे पानी से भरे गड्ढे के किनारे शौच के लिए गया था। इसी क्रम में पैर फिसला और वह गड्ढे से भरे पानी में जा समाया। किशोर को जब तक गड्ढे से बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो चुकी थी। किशोर की मौत के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है

वहीं, घटना की सूचना पर सरसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 2 वर्षों से बाढ़ एवं बरसात के पानी के जल जमाव का दर्द गांव वाले झेल रहे हैं। संवेदक की एक लापरवाही ने किशोर की जान ले ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post