जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य पद पर प्रीतम देवी हुई मनोनीत, गुणवत्तापूर्ण कार्यो को मिलेगी तेज गति।



कोढ़ा/शंभु कुमार 


मंत्री मंडल सचिवालय विभाग , बिहार पटना के निहित प्रावधान के आलोक में कटिहार जिला के जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को मनोनीत किया गया। जिसमें की कोढ़ा प्रखंड के जदयू के कोटे से जदयू जिला उपाध्यक्ष सह बासगाढा मुखिया श्रीमती प्रीतम देवी को जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य पद पर मनोनीत किया गया है।वही मुखिया प्रीतम देवी के सदस्य पद पर मनोनीत होने पर एनडीए के कार्यकर्ताओं के बिच हर्ष का मोहाल व्याप्त है।


वही सदस्य पद पर मनोनीत होने को लेकर मुखिया प्रीतम देवी ने जानकारी देते हुए बताई की एनडीए सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से निगरानी समिति के देख देख में धरातल पर उतारी जाएंगी। जनकल्याणकारी योजनाओं के किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।वही इनके मनोनीत होने पर आमजनों को पूरी उम्मीद है की मुखिया प्रीतम की निगरानी में सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण कार्य  शिक्षा , स्वास्थ्य,व आमजनों की कोई भी  समस्या हो हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।वही मुखिया प्रीतम ने मनोनीत सदस्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post