पटना के गर्दनीबाग में बनेगा अत्याधुनिक शानदार क्रिकेट ग्राउंड : सम्राट चौधरी



पटना/सिटिहलचल न्यूज़

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज पटना के गर्दनीबाग में बनने वाले क्रिकेट ग्राउंड का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट ग्राउंड के लिए एनडीए सरकार ने सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि यह मैदान युवाओं के खेल प्रतिभा को नवीन अवसर  प्रदान करेगा।उन्होंने कहा कि पटना के मोइनुअल हक स्टेडियम को तो बड़ा स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआई को दिया ही गया है अब गर्दनीबाग में भी एनडीए सरकार ने करीब 29 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक उपकरण से लैस क्रिकेट ग्राउंड बनाने की सहमति दी है।



उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी आज गर्दनीबाग में उक्त निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी तथा स्थानीय विधायक श्री संजीव चौरसिया जी से योजना को मूर्तरूप देने के लिए चर्चा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post