पति के सैक्स की डिमांड का मामला एसपी तक पहुँचा

 


सिटी हलचल न्यूज़ पूर्णिया 

पूर्णियाँ में डगरुआ थाना क्षेत्र का एक पति ने अपनी पत्नी पर घर से जेवरात की चोरी कर भागने का आरोप लगाते हुए पूर्णियाँ एसपी को आवेदन दिया। वही पारिवारिक मामला देख पूर्णियाँ एसपी ने मामलें को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र को सौप दिया। जहाँ नोटस देकर आज शुक्रवार को दोनों को केंद्र में सुनवाई हेतु बुलाया गया। केंद्र में पति ने बताया कि अभी उसके शादी का एक साल ही हुए है। मगर उसकी पत्नी ठीक से उससे बात भी नहीं करती है। कुछ पूछने पर ठीक से जवाब नहीं देती है, तुनक कर बात करती है। वही पति ने आरोप लगाया कि मेरी पत्नी मुझे बिना बताए अपने घर श्रीनगर भाग गई। जिसपर केंद्र ने बिना कारण घर छोड़ने का कारण पूछा। तो पत्नी ने बताया कि उसका पति बार बार उसका मोबाइल देखने के लिए माँगता है। इसकी हरकतों से वह परेशान हो चुकी है। जिसपर पति ने कहा कि पत्नी घर से सभी जेवरात भी लेकर भाग गई है, तो पत्नी ने तपाक से जवाब दिया कि जेवर उसके माँ बाप ने शादी में दिया था, इसका कैसे हो गया। पति ने कहा कि मेरे ससुर ने मुझसे 30 हजार की माँग की थी, नहीं देने पर इसने जवेरात बेचकर अपने पिता को दे दिया। केंद्र ने दोनों पति पत्नी को डांट फटकार लगाई और कहा कि अभी शादी के एक साल ही हुए है और दोनों छोटी छोटी बात पर झगड़ा करते हो। जिसके बाद दोनों पत्नी पत्नी झगड़ा की असली वजह बताई। पति ने कहा कि उसकी पत्नी है पर उसे शरीर छूने नहीं देती हैं। मैं सोने भी जाता हूँ तो मुझे कमरे से निकाल देती है, मुझे शक है कि यह किसी दूसरे से बात करती है, इसलिए मुझे पास नहीं आने देती है। वही पति के आरोप को खारिज करते हुए पत्नी ने बताया कि उसका पति सिर्फ सेक्स का भूखा है। वह दिन रात में 10 बार सेक्स की डिमांड करता है।


मुझे दाँत भी काट लेता है और बुरी तरह से ब्यवहार करता है। इसलिए इससे तंग करने आकर मैं अपने मायके भाग आयी हूँ। वहीं पति की गलती पकड़े जाने पर पति ने सर झुकाकर मूक सहमति दी। पत्नी ने कहा कि मैं जीवनभर ऐसे इंसान के साथ नहीं रहूँगी, मुझे ऐसे इंसान से छुटकारा चाहिए। वहीं पति केंद्र के सामने गिड़गिड़ाने लगा और कहा कि अब ऐसा कुछ नही होगा चलो। केंद्र के सदस्यों ने भी पत्नी को समझाने का प्रयास किया मगर पत्नी नहीं मानी। जिसपर केंद्र ने कहा कि तलाक सिर्फ न्यायलय से ही हो सकता है। दोनों अपना आवेदन न्ययालय में दे और अपना मामला सुलझा ले। मामला को समझने में महिला थाना अध्यक्ष ललिता कुमारी, सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री, जीनत रहमान, रविंद्र शाह, प्रमोद जायसवाल एवं नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।  आज पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 30 मामलों की सुनवाई हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post