रैयतधारियों को भूमि सर्वेक्षण की दी गई जानकारी



श्रीनगर/संवाददाता

पूर्णिया। बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 एवं नियमावली 2012 संसोधित 2017 तथा नियमावली 2019 के विहित प्रावधानों के अनुसार निदेशक भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय बिहार पटना के निर्देशानुसार श्रीनगर, जिला पूर्णिया के राजस्व ग्राम मौजा जगैली, थाना संख्या -148 के लिए जगैली पंचायत भवन में श्रीनगर शिविर प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मोनू चौहान के अध्यक्षता में एवं मुखिया पति मोहम्मद अजाद के सहयोग से जन जागरूकता हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया । आम सभा का मुख्य उद्देश्य ग्राम रैयतों को सुचित करना है ।


रैयत धारी जागरूक हो कर अपने अपने ज़मीन का पेपर तैयार कर सके। जगैली मौजा के अमीन राहुल कुमार के द्वारा प्रपत्र 1 से लेकर प्रपत्र 20 तक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया । वहीं ग्रामीणों के द्वारा सवाल किए जाने पर क़ानूनगो अधिकारी शंभु दयाल ने बारीकी से एक एक पहलू पर विस्तार से समझाया गया । आम सभा में एएसओ मोनू चौहान, अमीन रितेश रंजन व राहुल कुमार, सरपंच मोहम्मद रजाउल, उपमुखिया पति पंकज गोस्वामी, वार्ड सदस्य पति बिलाश मंडल, वार्ड सदस्य बिपीन शर्मा, सुबोध मिश्र, शिवकुमार गोस्वामी, संतोष गुप्ता, मोहम्मद सरीफ आदि ने सवाल जबाब किया। आज जगैली मौजा के अलावा मनकौल मौजा एवं भागप्रयाग मौजा में भी आम सभा का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post