रौटा पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक बेलोरो गाड़ी को किया जब्त

 


बैसा (पूर्णियां ) रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बेलोरो गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस के अनुसार रौटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बेलोरो गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब लादकर रौटा थाना क्षेत्र होकर गुजर रहा है। इसकी सूचना जैसे ही रौटा पुलिस को मिली कि रौटा पुलिस की गशती दल द्वारा उक्त बेलोरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। परंतु बेलोरो चालक पुलिस को देखते ही बेलोरो गाड़ी लेकर भागने लगा। परंतु रौटा पुलिस की गशती दल द्वारा बेलोरो गाड़ी का पीछा करने लगा।


पीछा करते - करते मंगलपुर गांव पहुंच गया। इसी दौरान गाड़ी चालक मौके पर गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग गया। इसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बेलोरो गाड़ी से 420 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस द्वारा मौके से शराब एवं गाड़ी को जब्त कर थाना लाया। रौटा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तथा मामले का अनुसंधान जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post