जर्जर सड़क पर बने जानलेवा गड्ढा दे रहा बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण, जिम्मेदार बेखबर



मुरलीगंज मधेपुरा 

मुरलीगंज बाजार और मीरगंज को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग में केपी कॉलेज के समीप इन दिनों सड़क पर जानलेवा गड्ढा बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। सड़क जर्जर होने की वजह से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां करीब 2 फीट से अधिक गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिसमें पानी भर जाने की वजह से अब राहगीरों को गड्ढों का पता नहीं चलता है। और उसमें जा गिरते हैं रोजाना यहां दर्जनों छोटी-मोटी घटनाएं घट रही है जिससे स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ आम राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना यहां छोटी-मोटी दुर्घटना घटती रहती है इस रास्ते से शासन प्रशासन के लोग और तमाम जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं लेकिन किसी ने इसकी मरम्मती की ओर पहल नहीं किया लिहाजा यह जर्जर सड़क जी का जंजाल बनता जा रहा है शुक्रवार को भी करीब एक दर्जन बाइक सवार और कई टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हद तो तब हो गई जब मोटरसाइकिल पर सवार दंपति की गोद से गिरकर करीब तीन माह का बच्चा गड्ढे में डूब गया हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी को उठाया गया और बच्चे को बाहर निकल गया। ईश्वर की कृपा रही कि बच्चे सकुशल रहे। स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि अविलंब इस जर्जर सड़क की मरम्मती करवाई जाए अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती है।



क्या कहते हैं लोग: 


इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। रोजाना घटनाएं होते रहती है, लेकिन कोई इस और ध्यान देने वाला नहीं है। जल्द इस जगह पर सड़क की मरम्मती नहीं की जाती है तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है। 


ब्रजेश यादव पार्षद प्रतिनिधि 



प्रशासन लापरवाह है। जब तक यहां कोई बड़ी घटना नहीं घट जाएगी इन लोगों की नींद नहीं टूटने वाली है। जल्द अगर मरम्मत नहीं की गई तो हमलोग प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करेंगे। 


दिनेश मिश्रा उपाध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स


केपी कॉलेज और हाई स्कूल रहने से रोज सैकड़ों छात्र गुजरते हैं। कई छात्राएं इस गड्ढे में गिरकर घायल हो चुकी है। लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं हैं। रोज प्रशासन की गाड़ी इधर से हो कर गुजरती है। फिर भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। 


डॉ रूपेश कुमार

Post a Comment

Previous Post Next Post