पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
शहीद दिवस के अवसर पर शहर के बुद्धिजीवियों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद कुताय शाह एवं ध्रुव कुंडू के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अशोक सिंह अरविंद साह उर्फ भोला, गौतम वर्मा, शंभू केसरी, संजय झा, आशुतोष कुमार आदि ने कहा की दोनों अमर हुतात्मा ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। शहीद ध्रुव कुंडू जो 14 वर्ष का बालक था और आठवीं कक्षा का छात्र कटिहार थाने में झंडा फहराने के क्रम में अंग्रेजों की गोली से घायल हुआ और सदर अस्पताल पूर्णिया में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई
इसका अंतिम संस्कार पूर्णिया के वन भाग पूल के निकट किया गया और उसे मधुबनी चौक पर रखा गया यहां आज पार्क अवस्थित है। वहीं दूसरी ओर कुताय साह 19 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और देश के लिए शहीद हो गए। हम पूर्णिया वासियों को इस बात का गर्व है की दोनों अमर शहीद बालक पूर्णिया जिला का रहने वाला था। देश के प्रति ऐसी क्रांतिवीर के जज्बे को हम सलाम करते हैं उनके स्थल पर शीश झुका कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उन्हें नमन करते हैं। आज के दिन के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है।