पटना/रंजीत डे
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन में आज बांकीपुर विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भाजपा संगठन के द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों की योजना पर विस्तार से चर्चा की । भारतीय जनता पार्टी के बांकीपुर विधानसभा में मंडल की कार्यसमिति बैठक की समय सीमा तय कर ली गई है और विधानसभा के सभी मंडल में ये बैठक आगामी 18 अगस्त तक पूरे कर लिये जाएँगे । स्वतंत्रता दिवस के पूर्व भाजपा पूरे देश में विभाजन विभीषिका कार्यक्रम आयोजित करती है, इस आयोजन में भी विधानसभा की ओर से सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल करने पर विचार किया गया। पार्टी के द्वारा आगामी 13 अगस्त को विशाल तिरंगा झंडे के साथ पद यात्रा निकालने का निश्चय किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में इस पद यात्रा का प्रारंभ मौर्यलोक काम्प्लेक्स स्थित विवेकानंद की प्रतिमा से होते हुए राजधानी के मुख्य मार्गों तथा मोहल्लों से होकर गांधी मैदान कारगिल चौक पर समापन होगा। इस तिरंगा पद-यात्रा में हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता तथा पार्टी के नेताओं के साथ छात्र, युवा तथा आमजनों को भी जोड़ने के प्रयास किए जाएँगे। इसके साथ ही विभिन्न मंडलों में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मंडल पदाधिकारियों तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं की सहभागिता से तिरंगा झंडा को मोहल्ले के बाज़ार, ऊँची इमारत तथा स्लम बस्तियों के अंदर तथा चौक चौराहे तथा मोहल्ले के मुख्य स्थल पर लगाने तथा झंडात्तोलन की भी व्यवस्था स्थानीय वरिष्ठ तथा प्रबुद्ध लोगो के द्वारा किए जाने का निश्चय किया गया।
मंत्री नितिन नवीन ने बताया की आजादी का त्योहार सभी भारतवासियों के लिए गौरव और स्वाभिमान का विषय है , यह संपूर्ण देश के द्वारा एक साथ मनाया जानेवाला त्योहार है जिसमें सभी देशवासी इकट्ठा राष्ट्र भावना से इसे मिलजुल कर मनाते है । उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास देश के संघर्षपूर्ण इतिहास से आज की पीढ़ी विशेषकर युवाओं तथा नौनिहालों को जोड़कर उनमें राष्ट्रवाद की भावना का निर्माण करना है, इसी प्रयास में हम स्कूलों के अंदर बच्चों के बीच राष्ट्र ध्वज का वितरण करेंगे ।
इस बैठक का संचालन महामंत्री साहू अजीत लाली ने किया , इस बैठक में विधानसभा प्रभारी राजेश मुखिया, शैलेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, संतोष यादव, राजेश श्रीवास्तव , सुनील भारती टिंकु,विमल कश्यप, अभिषेक बँटी, जयराज निषाद के अलावा सभी मंडल अध्यक्ष शामिल हुए ।