रास्ते विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या,5 गिरफ्तार

 



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी जाफरीबाग में रास्ते के विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।परिजनों का आरोप है कि रास्ते का अतिक्रमण करने का विरोध करने पर दबंगों ने पहले उसे बुरी तरह लाठी -डंडे से पीटा। इसके बाद चाकू गोद डाला।


परिजनो ने जख्मी की नाजुक हालत को देखते हुए GMCH पूर्णिया पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड दिया। वारदात के बाद से घटना के मुख्य आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है।मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी जाफरीबाग निवासीअशोक रजक के बेटे सूरज रजक 19 के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना के बाद मृतक के पूरे परिवार वाले दहशत में है।जानकारी देते हुए मृतक के पिता अशोक रजक ने बताया कि उनका बेटा टोटो चलाकर अपना जीवन यापन करता था। रोजाना की तरह कल शाम 7:00 बजे वह अपने टोटो लेकर वापस घर लौट रहा था कि तभी घर से कुछ ही दूर पहले गांव में रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के दीपक मल्लिक और सन्नी मल्लिक से रास्ते को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। दीपक मलिक और उसके परिवार वाले गांव की सड़क के दोनों अतिक्रमण कर रखे हैं जिसे उनके बेटे ने विरोध किया। इनके बीच  हाथापाई शुरू हो गई। इसी पर दीपक और सन्नी उलझ पड़े। इसके बाद उसके घर के बाकी सदस्य भी आ धमके और गाली गलौज करते हुए लाठी -डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद दीपक ने धारदार चाकू से एक के बाद एक कई जानलेवा हमले किए। इधर मारपीट की जानकारी मिलते ही वे लोग दौड़े -भागे मौके पर पहुंचे। मगर तब तक सभी वहां से फरार हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी और घायल की गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसीएच पूर्णिया पहुंचे। जहां इलाज के क्रम में देर रात घायल ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। पुलिस ने परिजनों के लिखित शिकायत पर घटना में शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया है जबकि वारदात से जुड़े दो मुख्य आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया लेकर आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post