नागपंचमी को घर की सफाई कर रही महिला को साँप ने डसा हुई मौत

 



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया के के.नगर प्रखंड के घरारी गांव में सर्पदंश से 49 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हो गई। मृतका नाग पंचमी की पूजा को लेकर पूजा रूम की सफाई कर रही थी, कि तभी पूजन सामग्री के पीछे छिपे जहरीले सांप ने महिला को डस लिया। सर्पदंश के बाद महिला की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन -फानन में उसे GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतका अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई। मौत के बाद से घर वालों में मातम पसरा है। 


मृतका की पहचान के.नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के घरारी गांव वार्ड 4 निवासी खंतर साह की पत्नी लूखिया देवी 49 के रूप में हुई है।


 


घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि वो नागपंचमी को लेकर पूजा रूम की साफ सफाई कर रही थी। इसी क्रम में पूजन सामग्री के पीछे छिपा जहरीला सांप फन फुंफकारता हुआ निकला और महिला को डस लिया। सर्पदंश के बाद वे चीखी। इसके बाद वे लोग पूजा रूम में पहुंचे और सांप को रेंगकर भागता हुआ पाया। घटना के फौरन बाद बिगड़ती तबियत को देख वे उन्हें लेकर GMCH पूर्णिया पहुंचे। जहां इलाज के दौरान महिला ने आज दम तोड़ दिया।



मृतका की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सर्पदंश से मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post