कोढ़ा/शंभु कुमार
भूमि संबंधी विवाद में कमी लाने के उद्देश्य से हर शनिवार की तरह इस शनिवार को भी आदर्श कोढ़ा थाना परिसर में जनता दरबार सह परामर्श सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने की ।वही इस दौरान कुल पुर्व लंबित 6 एवं शनिवार को प्राप्त आवेदन 12 कुल 18 मामले से संबंधित फरियादियों के आवेदन को सुनवाई पर रखा गया जिसमें की सुनवाई उपरांत आपसी सहमति व साक्ष्य के आधार पर 12 मामले से संबंधित फरियादियों के आवेदन के दर्ज शिकायत का मौके पर ही निष्पादन किया गया।वही सुनवाई उपरांत फरियादियों से संबंधित 6 मामले का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं होने के कारण लंबित रहा ।
अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की भूमि संबंधी विवाद व अन्य परामर्श के सुझाव को लेकर हर शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।आमजन अपनी लिखित आवेदन देकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं जिस प्राप्त आवेदन पर थाना व अंचल के संयुक्त सहयोग से साक्ष्य के आधार पर निष्पादन किया जाएगा । वही इस दौरान जनता दरबार में मुख्य रूप से राजस्व कर्मचारी सरोज कुमार ठाकुर , विकास कुमार, पीएलभी मनखुश मिश्रा व अन्य पंचायतों से आये कई फरियादी मौजूद थे।