*10 लीटर चूलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।*

 



केनगर(पूर्णियां)(कौनेन रजा) 


चम्पानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 

सोमवार की सुबह देशी चूलाई शराब के कारोबारी एक तस्कर को देशी चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया! थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताए देशी चूलाई शराब के कारोबारी थाना क्षेत्र के ही नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या- 10 के निवासी वीरेंद्र राय उम्र 28 वर्ष पिता स्वर्गीय सीताराम राय है। थाना थानाध्यक्ष ने बताया कि चूलाई शराब की बरामदगी और    कारोबारी की गिरफ्तारी  के लिए विभिन्न जगह पर छापेमारी किया गया




जिसमे 10 लीटर देशी चूलाई शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया।  वही तकरीबन 200 लीटर के आसपास कच्चा मटेरियल को नष्ट किया गया  स्थानीय लोगों ने बताया गिरफ्तार विगत कुछ दिनों से देशी चूलाई शराब का कारोबार कर रहा था। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया।  और नशीले पदार्थ और शराब की बारामती के लिए चंपानगर पुलिस लगातार छापेमारी करती रहेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post