करंट लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत परिवार में छाया मातम।

 



मुरलीगंज के हरिपुर कला पंचायत के तिनकोनमा वार्ड दस की घटना। 


मुरलीगंज मधेपुरा 


हरिपुर कला पंचायत के तिनकोनमा वार्ड दस में मंगलवार को करीब पांच करंट लगने से एक 17 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गए।  आनन फानन में परिजन के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सक अल्का रमन ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव की पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गए।  बताया गया हरिपुर कला पंचायत के पूर्व सरपंच प्रमोद मंडल के पुत्र रौशन कुमार (17) वर्ष की करंट लगने से मौत हुई है।


मृतक के बारे में बताया गया कि कपूरथला में रहकर साफ्टवेयर ईंजीनिर की तैयारी करता। बीते नौ जूलाई को घर आया था। 12 अगस्त को उनकी बहन की शादी तय हुआ है। शादी में शामिल होने के लिए रौशन घर आए थे। इधर घटना से पीड़ित परिवार में मातम पसरा है। मां पिता सहित परिजन का रो-रोकर कर बुरा हाल है। मातमी माहौल गमगीन हो गया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि करंट लगने से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली है। पदाधिकारी को भेज कर शव की पोस्टमार्टम कराने भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post