Top News

नियम के विरुद्ध रौटा दास पुल से किया अवैध खनन - जय कुमार भगत

 


बैसा (पूर्णियां) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रौटा दास पुल से नियम के विरुद्ध अवैध खनन किया जा रहा है। उक्त बातें भाजपा युवा नेता जय कुमार भगत ने कही। उन्होंने बताया कि बिहार में बाढ़ और बालू यही तो है ।‌ हर वर्ष के भांति बिन बुलाए मेहमान की तरह बाढ़ आ जाती है । और खेतिहर जमीन को बालू से डेढ़ कर चली जाती है। किसानों को खेत से बालू को हटाकर फिर से भुमि को खेतिहर बनाने में वर्षों लग जाता है। वहीं बालु को हटाने में  पदाधिकारी के हस्तक्षेप एवं रोक-टोक से किसान परेशान हो जाते हैं ।


जबकि रौटा दास पुल के निकट नदी से एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के नियत से नदी से इस कदर बालू निकाला  गया है । कि अगर आने वाला समय में बाढ़ आया तो सड़क ही कट जाएगी । क्योंकि सड़क से महज 200 फीट दुरी पर ही अवैध रूप से खनन किया गया है। और यह अवैध खनन से सिर्फ एक कंपनी को फायदा पहुंचा है। जबकि बाढ़ के समय सरकार को ही नुकसान होगी । तथा क्षेत्र के लोगों के सामने भी काफी विकराल समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस संबंध में भाजपा युवा नेता जय कुमार भगत ने क्षेत्रीय विधायक, व सांसद सहित संबंधित पदाधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post