दिग्घी रोड में इटहरी के नहर के पास भैंस की झुंड ने स्कूटी को मारी ठोकर।
मुरलीगंज मधेपुरा
दिग्घी इटहरी रोड में नहर से पहले रविवार की देर शाम स्कूटी सवार को भैंस ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें दो बच्चा और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुए। एक छह साल के बच्चा की मौत हो गई है। घटना के बाद राहगीर व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल बच्चा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। और नाजुक हालत को देख महिला और बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया गया कि जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादुगढ़ वार्ड 15 गौतम कुमार के पुत्र पुस्कर कुमार (6) वर्ष की मौत हुई है। घायल
मधुमाला देवी (55) वर्ष और परी कुमारी सात साल को प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर राजेश कुमार ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि लादुगढ़ निवासी मनीभूषन कुमार पति पत्नी अपने पोता और पोती के साथ कुमारखंड के गढ़िया से मुरलीगंज होकर वापस घर जा रहे थे। इस बीच दिग्घी गाँव से आगे इटहरी नहर के पास करीब सात बजे रोड पर जा रहे भैंस ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।