मतदाताओं के बीच दिखा सेल्फी क्रेज,वोट डालने के बाद मतदाताओं ने लिया सेल्फी

 



किशनगंज /प्रतिनिधि।


लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को किशनगंज लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न हुआ ।मतदान को लेकर पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता काफी उत्साहित दिखे ।जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहा मतदान के पश्चात युवा मतदाताओं के साथ साथ अन्य मतदाता सेल्फी लेते देखे गए ।मतदाताओं का कहना था की पहली बार उन्हें वोट देने का मौका मिला है जिससे हम सभी काफी उत्साहित है ।


उत्तरा अग्रवाल ने बताया की पांच साल के बाद एक बार हमे वोट देने का मौका सौभाग्य से मिलता है इसी लिए इस पल को सहेज कर रखना चाहती हूं ।उन्होंने कहा की ऐसे उम्मीदवार को वोट दिया है जो जिले का विकास करे जबकि पूजा परमाणिक और रिया प्रमाणिक जो की पहली बार वोट डालने पहुंची थी उन्होंने कहा की बेहतर किशनगंज के लिए वोट डाला है ।उन्होंने कहा की हमारी समस्याओं का निराकरण करे हमे ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post