बायसी/मनोज
पूर्णिया। बायसी थाना क्षेत्र के पश्चिम चौक परमानपुल के समीप 3 वाहन के आपस की टक्कर में 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही 2 बाइक एक गन्ना लदे रिक्शा से टकरा गई। तेज रफ्तार के कारण ऐसी दुर्घटना हुई है
जिसमें एक बाइक सवार और गन्ने का रिक्शा चालक फरार हो गया है, जबकि एक बाइक पर सवार एक युवक और एक उसके साथ बैठा बच्चा को काफी चोटे आई है। जिसे आनन फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी भेज दिया गया।
घायलों में चंद्रगामा पंचायत निवासी हफीजुल रहमान का पुत्र मोहम्मद आकिब रजा को पैर में चोट आई है और उसके साथ बैठा 12 वर्षीय भाई का हाथ और पैर बुरी तरह फेक्चर हो गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी के चिकित्सा प्रभारी अहमर हसन ने बताया कि गंभीर स्थिति देखते हुए एक बच्चा को प्राथमिक उपचार देकर उचित इलाज हेतु पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।