पटना/सिटिहलचल न्यूज़
बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद और उनके पुत्र अंशुमन आनंद ने मंगलवार को जेडीयू का दामन थाम लिया। वह अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हुई हैं। राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दोनो को जदयू की सदस्यता ग्रहण करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगी।
वही आपको बता दे कि लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। लवली आनंद की पहली पसंद काराकाट या औरंगाबाद है। मगर काराकाट उपेंद्र कुशवाहा के खाते में चली गई। अब उन्हें शिवहर से टिकट मिल सकता है। लवली के बेटे चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं लेकिन जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के बाद विश्वासमत के दौरान वह जेडीयू के पाले में चले गए थे। बता दें कि लवली आनंद राजपूत समाज से ताल्लुक रखती हैं। उनके पति भी सांसद रह चुके हैं।