होली को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की अहम बैठक

 


कदवा/सिटिहलचल न्यूज़

कटिहार। कदवा थाना प्रांगण में आज दिनांक 21 3.2024 दिन बृहस्पतिवार को आगामी होली महापर्व के अवसर को लेकर शांति समिति की बैठक कदवा थाना परिसर में रखी गई इस बैठक में। उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय मुर्शीद अंसारी कदवा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें की अंचल अधिकारी मयंक आशुतोष आनंद  एवं थाना के ऐस .आई अरविंद कुमार ओर अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थिति देखी गई।


सभी ने अपने-अपने विचार को जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवी लोगों के बीच रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली एवं होलिका दहन मनाने की बात कही इस शांति समिति की बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत से जनप्रतिनिधि ,बुद्धिजीवी ,समाजसेवी पार्टी के नेता, एवं कार्यकर्ता अपनी अपनी बात को बड़ी-ही से बात रखी और सौनाली, कदवा ,कुम्हड़ी, परभैली चौकी, इत्यादि जगहों पर पुलिस बल देने की बात कही वही डीजे बजाने पर पाबंदी रहने की बात कही गई।

शांति समिति की बैठक में उपस्थित प्रमोद कुमार झा, राजकिशोर शाह, मनोरंजन मेहता मोहम्मदपुर सरपंच ,विपिन बिहारी शाह, अशोक कुमार मेहता मोहम्मदपुर मुखिया, संजय कुमार दास, मोहम्मद जावेद हुसैन ,चंद्रशेखर पासवान इत्यादि लोग दिखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post