बायसी/मनोज कुमार
सिटिहलचल न्यूज़ (पूर्णिया)। बायसी प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर मल्हाटोली पंचायत के भसीया गांव में दो दिन पूर्व आग लगने से 6 घर जलकर राख हो गया था। गुरुवार को अंचलाधिकारी गणेश पासवान द्वारा मुखिया प्रतिनिधि जहीरूद्दीन की मौजूदगी में सभी अग्निपीड़ितों को 20-20 हजार का चेक वितरण किया गया।
पीड़ित मुनेरा खातुन, साकीम,कासिम,हिनारा खातून,तफेजूल,महबूल ने बताया सभी का घर आगलगी लाखों की संपति में जलकर राख हो गया था। वही अंचलाधिकारी के हमलोगो को बीस बीस हजार का चेक मिला है। इस मामले में अंचलाधिकारी गणेश पासवान ने बताया सभी अग्नि पीड़ित को बीस बीस हजार का चेक वितरण किया गया है।