कोढ़ा/शंभु कुमार
रौतारा थाना परिसर में होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की वैठक आयोजित की गई वहीं वैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने की ।इस दौरान थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा का संदेश स्थापित कर होली जैसी रंगों का त्योहार आपलोग शांति मय माहौल में सफलतापूर्वक मनावें ।
होली पर्व पर उपद्रव करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।साथ ही गलत अपवाह फैलाने वाले व सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी ।आप लोगों के द्वारा भी अगर कोई ऐसी सुचना मिलती है तो थाना को सुचित करें ताकी ससमय ऐसे लोगों के विरुद्ध जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जा सके ।
वहीं इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बहरखाल विजय सिंह कुशवाहा, मुखिया चंदवा मोहम्मद फारूक आलम ,अरुण वर्मा, उपेन्द्र महतो,विजय भगत,विशाल राय ,दिलिप कुमार महतो,व थाना स्तर के पुलिस कर्मी मौजूद थे।