सड़क टूट जाने के कारण लोगों हो रही परेशानी, मरम्मती की मांग।



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के रज्जीगंज पुल के निकट सड़क जर्जर रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही है। जर्जर सड़क रहने के कारण लोगों को आवगमन करने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।


स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर पंचायत के रज्जीगंज पुल के निकट सड़क टूट गया है। सड़क टूट जाने के कारण हमलोगों को आवाजाही करने में  काफी परेशानी हो रहा है। लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मती कार्य कराने को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post