जनता दरबार मे फरियादियों की सुनी गई फरियाद

 


कदवा:-प्रभात सिंह

 कटिहार कदवा थाना प्रांगण में जनता की लगी भीड़ जमीनी समस्या को लेकर पहुंचे जनता दरबार में। सीओ मयंक कुमार ओर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में ।जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में थाना क्षेत्र के भूमिँ विवाद और घरेलू विवाद से संबंधित मामले को लेकर फरियादियों ने थाना प्रांगण में।


सीओ मयंक कुमार ओर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने फरियादियों का समस्या को सुनते हुए दोनो पक्षों की सहमति से भूमि विवाद एवं घरेलू विवाद संबंधित कई मामले का निपटारा किया।

 प्रत्येक शनिवार को थाना प्रांगण में भूमि विवाद एवं घरेलू विवाद संबंधित मामले के निपटारे को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार लगाकर आयोजन किया जाता है। जिसमें भूमि विवाद मामले का निपटारा दोनों पक्षों की सहमती से सीओ ओर थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में आज लगने वाले साप्ताहिक जनता दरबार में। सीओ मयंक कुमार व थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार की उपस्थिति में चार मामले का निष्पादन किया गया और दो मामले लंबित रहे। वही मौके पर पु०अ०नि० सोना कुमार, राजस्व कर्मचारी उपेंद्र मिश्रा,समाज सेवी अंजार आलम, प्रमोद झा, श्रवण कुमार उर्फ मिट्ठू शाह नवनीत यादव उर्फ मुन्ना यादव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post