बिहार बोर्ड 12वीं की साइंस स्ट्रीम से कुरसेला प्रखंड की रानी कुमारी ने जिला में प्रथम स्थान लाकर जिला का नाम रोशन किया है



 सिटी हलचल प्रतिनिधि कुर्सेला 

बिहार बोर्ड 12वीं की साइंस स्ट्रीम से कुरसेला प्रखंड की रानी कुमारी ने जिला में प्रथम स्थान लाकर जिला का नाम रोशन किया है।कुरसेला प्रखंड के नगर पंचायत रामपुर ग्वालटोली की रहने वाली रानी कुमारी 463 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल कि है।वही रानी कुमारी के भाई मनीष भारती ने बताया कि हम तीन भाई और एक बहन है।


हमारे स्वर्गीय पिता ओम प्रकाश इस दुनिया में नहीं है। मेरी मां आशा में कार्यरत है। मेरी मां के द्वारा ही हम लोग का भरण पोषण किया जाता है। वही रानी कुमारी ने संपत राज देवी उच्च कन्या विद्यालय की छात्रा है। वही रानी की मां मंजू देवी,भाई मनीष भारती ,आशीष कुमार, साजन कुमार ,तमाम परिवार व परिक्षेत्र की लोगों में खुशी का माहौल है। वही रानी कुमारी का कहना है कि वह पढ़ाई कर आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

इस बाबत पूर्व जिला पार्षद गोपाल यादव ने भी खुशी जाहीर करते हुए कहा कि रानी ने पूरे परिवार , गांव,जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने बधाई देते हुए अपना आशीर्वाद दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post