सीबीएसई एफिलिएटेड प्लस टू सुतारा मेंही मिशन स्कूल होली मिलन समारोह,

 


सिटी हलचल प्रतिनिधि कटिहार 

कटिहार जिला अंतर्गत कुर्सेला के सुरेश्वर नगर देवीपुर स्थित सीबीएसई एफिलिएटेड प्लस टू सुतारा मेंही मिशन स्कूल होली मिलन समारोह, फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक प्रभात कुमार सिंह व निर्देशिका पूनम प्रभात व प्राचार्य सत्यजीत सिंह ने बच्चों को संबोधित कर किया । वहीं इस अवसर पर अतिथि के तौर पर ई. अनुज कुमार भी शामिल हुए तथा उन्होंने बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने व शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर मोटिवेट किया ।


फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान विद्यालय से बारहवीं तक पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओ ने अपने अनुभव को साझा किया । वहीं दशवीं की बोर्ड परीक्षा दिये छात्र छात्राओ ने भी विद्यालय में बिताए अपने अनुभव को साझा किया । विद्यालय ने निदेशक प्रभात कुमार सिंह, निर्देशिका पूनम प्रभात व प्राचार्य सत्यजीत सिंह ने सभी बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की तथा बच्चों से कहा की यह विद्यालय उनका अपना परिवार है , तथा विद्यालय परिवार में उनका सदैव स्वागत है । वहीं बिहारी होने पर गर्व करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे पढ़ लिख कर अपने बिहार का नाम रौशन करें ।

वहीं फेयरवेल के दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा दसवीं व बारहवीं के बच्चों को विद्यालय का टीशर्ट उपहार के रूप में प्रदान किया । ताकि उनकी यादे विद्यालय से जुड़ी रहे । वहीं सभी बच्चों ने विद्यालय निदेशक, प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया । तत्पश्चात पुआ पकवान का लुत्फ उठाया । इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं अन्य सहयोगी कर्मी उपस्थित थें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post