विवाहिता की संदिग्ध अवस्था मे मौत, पति हिरासत में

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में एक विवाहिता की उसके ससुराल में संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका का शव घर के कमरे में पड़ा हुआ मिला। महिला के गले पर काले गहरे निशान मिले हैं। एक साल पहले ही मृतका की शादी हुई थी। घटना के बाबत मृतका के परिजनों ने घरेलू विवाद में पति पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम में जुट गई है। घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के महथौर गांव की है।


 मृतका की पहचान डगरूआ के महथौर गांव निवासी मिथिलेस भगत की पत्नी सुमन कुमारी (24) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पाकर मृतका के मायके ले लोग उसके ससुराल पहुंचे। मृतका का मायके मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में है।


घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि 1 साल पूर्व बड़े ही धूमधाम से तय तमन्ना के साथ मुरलीगंज स्थित घर से सुमन कुमारी की शादी डगरूआ के रहने वाले मिथिलेस भगत से हुई थी। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा, इसके बाद छोटी-बड़ी बात पर उससे मारपीट की जाने लगी। कुछ दिनों से पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना बढ़ गई थी। जिसके बाद देर रात पति ने गला दबाकर हत्या कर दी।



वहीं, घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि सुबह कॉल कर मायके वालों ने सुमन की मौत की जानकारी दी। जिसके बाद वे उसके ससुराल पहुंचे। वहां घर के कमरे में विवाहिता का शव पड़ा हुआ पाया। गले पर जख्म के ताजे निशान थे। जिससे साफ प्रतीत होता है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। जैसे ही उन्होंने स्थानीय पुलिस को कॉल किया। पति घर छोड़कर फरार हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने पति को ढूंढ निकाला और फिर उसे परिजनों की लिखित शिकायत पर हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post