चुनाव व पर्व को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

 



पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में होली और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च मरंगा थाना ,सहायक खजांची व सदर थाना क्षेत्र में निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में एसएसबी और पुलिस के जवान शामिल रहें। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर एसडीएम राकेश रमन व सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार करते दिखे। फ्लैग मार्च के दौरान मरंगा थाना क्षेत्र के लाइन बस्ती में शराब मामले को लेकर डोर टू डोर सर्च अभियान भी चलाया गया। देसी शराब बनाने के समान बरामद कर उन्हें नष्ट किए गए। होली में हुडदंग फैलाने वालों पर 200 CCTV कैमरे से नजर रखी जा रही है। साथ ही सादे लिबास में पुलिस वाले तैनात किए गए हैं।




इसके अलावा होली को लेकर सदर एसडीएम की अध्यक्षता में सदर थाना में सहायक खजांची थाना में अपर थानाध्यक्ष लाइन ऑर्डर

शाहनवाज खान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाने की अपील की गई। शांति समिति में उपस्थित गणमान्य लोगों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया। साथ ही शराब के सेवन और कारोबारियों पर कानूनी कार्रवाई करने पर चर्चा की गई। इस बाबत उपस्थित लोगों ने पुलिस को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।


फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीओ राकेश रमन सर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये फ्लैग मार्च निकाला गया है। जिसका उद्देश्य लोगों से

शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रंगो का त्योहार होली मनाए।

आपसी भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाएं। साथ ही लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव है। इसे देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आगामी आम चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी संवेदनशील इलाकों में ये फ्लैगमार्च निकाला गया है। ऐसे में अव्यवस्था और अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं। अगर कोई व्यक्ति अशांति फैलाता हुआ दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस इस सूचना पर तत्क्षण कार्रवाई करेगी। फ्लैग मार्च का उद्देश्य पुलिस पब्लिक संबंध और प्रगाढ़ हो।  पुलिस का भय बदमाशों में हो, जनता से मित्रवत संबंध बना रहे यही पुलिस सेवा का ध्येय है। 


इस फ्लैग मार्च में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत, सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल समेत बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान और बिहार पुलिस के जवान शामिल थे। 

इस बाबत एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि होली के त्योहार को देखते हुए संवदेनशील चौक- चौराहा समेत अन्य संदिग्ध जगहों पर सादे लिबास में पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है। सभी थाना क्षेत्र में गस्त बढ़ाने और शांति व्यवस्था बनी रहे इसका आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। जिले के सभी बॉर्डर पर पुलिस वालों की तैनाती के साथ-साथ सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिले में बने कंट्रोल रूम को भी जिलाधिकारी ने अलर्ट मोड पर रहने का आदेश जारी किया है। साथ ही साथ 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से पूर्णिया शहर के चारों तरफ निगरानी की जा रही है। होली में किसी भी तरह के भड़काऊ आपत्तिजनक और विवादित पोस्ट पर जिला प्रशासन क्विक एक्शन लेते हुए तुरंत कार्रवाई के लिए भेजेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post