समय सीमा से पहले महानंदा नदी पर पुल बनकर होगा तैयार:- विधायक अख्तरूल ईमान

 


बैसा (पुर्णियां) समय - सीमा से पहले अभयपुर घाट के महानंदा नदी पर पुल बनकर तैयार होगा। उक्त बातें विधायक अख्तरूल ईमान ने शनिवार को अभयपुर घाट पर पुल निर्माण स्थल निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कही ।


उन्होंने बताया कि आजादी के बाद पहली बार अमौर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का कार्य हो रहा है। जो बड़ी खुशी की बात है। इसके लिए मैं बिहार सरकार का आभार प्रकट करता हूं। कहा कि किसी भी क्षेत्र में तब तक विकास नहीं हो सकता है । जब तक उस क्षेत्र का आवागमन करने हेतु सड़क मार्ग  सही नहीं हो। आज पुल एवं सड़क निर्माण की कमी के कारण ही अमौर विधानसभा सहित पुरा सीमांचल पिछड़ा है। परंतु हम लगातार अमौर विधानसभा सहित पुरे सीमांचल की विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं।

और जब तक मेरा यह सपना पूरा नहीं होगा। तब तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी। सभी राजनीतिक दलों ने सीमांचल के साथ सौतेलापन की व्यवहार किया है। परंतु अब सीमांचल की जनता जाग चुकी है। दरअसल शनिवार को अभयपुर घाट पर पुल निर्माण से संबंधित संवेदक आया था। तथा उनके द्वारा पुल निर्माण से संबंधित सामग्रियां भी निर्माण स्थल पर रखी गई थी। वहीं पुल निर्माण कार्य की खबर सुनकर आस-पास के लोगों की जमवाड़ा पुल निर्माण कार्य स्थल पर उमड़ पड़ी।

Post a Comment

Previous Post Next Post