काशीराम की जयंती पर रिसर्च पुस्तक का विवेचन

 



प्रतिनिधि,धमदाहा


सामाजिक न्याय के पुरोधा शोषित वंचित दलित की आवाज काशीराम साहब की जयंती धमदाहा प्रखंड के चंदरही पंचायत के खनुवा गांव में झिंगरू फाउंडेशन की बैनर तले मनाया गया. मौके पर जिगरू फाउंडेशन की अध्यक्ष राजकुमारी देवी ने काशीराम साहब की जीवनी पर प्रकाश डाली तो वहीं उनकी जयंती के अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लेखन,भाषण तथा विचार पर आधारित सरकार द्वारा प्रकाशित रिसर्च बुक का विवेचन किया गया.


जहां उपस्थित सभी फाउंडेशन के सदस्य को हमारे महापुरुषों की जीवनी पढ़ कर आगे बढ़ना चाहिए जैसी बातों को बताया गया. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने काशीराम साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काशीराम सामाजिक बदलाव के सच्चे समर्थक थे परिणाम स्वरुप उन्होंने सरकारी सेवा को छोड़कर जन सेवा का रास्ता चुना तथा वंचित एवं शोषित समाज को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए न सिर्फ गांव से लेकर संसद तक का संघर्ष किया बल्कि दलित वर्ग के लोगों को उन्होंने सबसे आगे बढ़कर जागरुक कर

समाज का निर्माण में उसकी भागीदारी एवं उसके हक हकुक के लिए लोगों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुमार साह, कैलाश शर्मा, साबिर आलम, पंकज ऋषि,बिनोद ऋषि, जमशेद आलम, मुंशी, रविंद्र मंडल, नीतू कुमारी, विवेक कुमार, रानी कुमारी, पूजा कुमारी, रूपेश कुमार, कैलाश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post