स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल में की गई बैठक आहूत.



प्रतिनिधि,धमदाहा


अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में टीवी रोग एवं अन्य रोगों से संबंधित विषय पर बैठक किया गया. जिसमें अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने सर्वप्रथम अनुमंडलीय अस्पताल अधीनस्थ स्वास्थ्य उप केंद्र एवं अन्य जगहों पर पदस्थापित एएनएम के साथ समान्य विषय पर की गई बैठक तथा पूर्व में ही दिए गए विभिन्न टीकाकरण एवं दूसरे लक्ष्य से संबंधित विषय पर चर्चा कर उसकी वास्तविक स्थिति का आकलन भी किया गया.


साथ ही बैकलॉग में बचे हुए कार्यों को अभिलंब पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिया गया इसी बीच मौके पर क्षेत्र की एएनएम एवं अस्पताल के जीएनएम तथा दूसरे कर्मियों से भी कार्य के निष्पादन में तीव्र गति से काम करने एवं अब तक हुए सभी कार्य को किसी कारण वश पूरा नहीं होने की वजह पर विचार-विमर्श भी किया गया. तो वहीं क्षेत्र में कार्य के दौरान होने वाले विभिन्न तरह की परेशानी पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में बीसीएम विनोद कुमार जायसवाल, अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार अकाउंटेंट शिंपी पांडेय, हेल्पर राज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.



अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक करते उपाधीक्षक एवं अन्य अधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post