प्रतिनिधि,धमदाहा
पूर्णिया- टीकापट्टी स्टेट हाइवे पर धमदाहा थाना क्षेत्र मां तारा विवाह भवन के समीप तेज रफ्तार टेम्पो के अनियंत्रित होकर लोहे के पोल से टकरा जाने से उस फर सवार एक व्यक्ति कि घटना स्थल पर ही मौत हो
गई। जबकि इस घटना में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक कि पहचान बड़हारा कोठी थाना क्षेत्र के श्यामा बाजार के 60 वर्षीय अचुदानंद तिवारी उर्फ बॉबी तिवारी के रूप हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक टेंपो पर ड्राइवर के बगल में मीरगंज से अपने घर बड़हरा जा रहे थे। मां तारा विवाह भवन के समय टेंपो अचानक से संतुलन खोकर पल में टकरा गई और चालक के बगल में बैठा 60 वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर चोट लग गई और वह छिटककर बगल में जमा गिट्टी पर जा गिरा इस घटना में दक्षिण उसकी मौत हो गई है तो टेंपो के बीच वाले सीट पर बैठा लखिन्द्र रिषिदेव घायल हो गया है।
सूचना मिलने पर धमदाहा थाना पुलिस की गश्ती दल ने घायल को आनंद फॉर्म में अनुमान लिया अस्पताल धमधा में भर्ती कराया है इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि घायल की स्थिति समान है उसका इलाज चल रहा है। प्रशिक्षु डीएसपी सह धमदाहा थाना अध्यक्ष तनिष्क श्रीवास्तव ने बताया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को कब्जे में ले लिया है तो मृतक के परिजन बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।