कोढ़ा/ शंभु कुमार
कटिहार। कोढ़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुर्व कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर इस्तिहार का तामिला चिपकाया है।इस बाबत थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया की डिगो पासवान पिता संतोषी पासवान साकिन मुसापुर, मोहम्मद तौफिक पिता तजीमुद्दीन साकिन शिवनगर हरीशपुर , मोहम्मद सफिक,पिता तजीमुद्दीन,मुनेरा खातुन व अन्य पुर्व कांडों में अभियुक्त थे जिसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए मुसापुर व हरीशपुर गांव में उनके घर इस्तिहार तालिमा चिपकाया गया है।