थाना अध्यक्ष ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश

कोढ़ा/शंभु कुमार 
(सिटीहलचल न्यूज़) कटिहार। आदर्श कोढ़ा थाना अध्यक्ष आलोक राय ने कोढ़ा थाना प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।इस दौरान उन्होंने माउंट सांय मिशन स्कूल के प्राचार्य व छात्र छात्राएं के साथ थाना कोढ़ा परिसर में विभिन्न प्रकार के फल देने वाले पौधे के साथ छायादार पौधे का पौधा रोपण कर पौधे की सिंचाई कर यह संदेश दिया।
इस दौरान थाना अध्यक्ष आलोक राय ने कहा की बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली पर्यावरण संरक्षण को तेज गति दे रही है।हम तभी सुरक्षित है जब हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा वहीं पर्यावरण संरक्षण में इस कार्य के लिए पेड़ पौधा का होना अति आवश्यक है।वही इस मौके पर कोढा थाना के कई पुलिसकर्मी, चौकीदार व अन्य स्कूली बच्चों मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post