फाइनल मुकाबले में रंगपुरा रॉयल्स ने स्टार क्रिकेट क्लब डैकेता को तीन विकेट से हराया

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मीरगंज नगर पंचायत के रूपसपुर चंदवा के शहीद स्मृति मैदान में मीरगंज प्रीमियर लीग टी 20 क्रिक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रंगपुरा रॉयल्स ने शानदार क्रिक्रेट का प्रदर्शन करते हुए स्टार क्रिकेट क्लब डकैता को तीन विकेट से हरा दिया l वहीं मीरगंज प्रीमियर लीग के ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया जिस्म की मुख्य अतिथि मीरगंज नगर पंचायत समाजसेवी मोहम्मद यूनुस उर्फ़ पूनम , धमदाहा नगर पंचायत के समाजसेवी डॉक्टर बीके ठाकुर के मौजूदगी में संपन्न हुआ मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 16 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।
 वही मैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट का पुरस्कार नवीन कुमार मेहता जी के द्वारा अमन को 1100 नगद और ट्रॉफी प्रदान किया गया बेस्ट  डिसिप्लिन टीम अवार्ड माणिक आलम के द्वारा रंगपुरा रॉयल्स के कप्तान कैसर रजा को दिया गया l रंगपुरा रॉयल्स की टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा l वही स्टार क्रिकेट क्लब डकैत्ता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 154 रन बनाया जिसके एवज में रंगपुरा रॉयल्स की टीम ने तीन विकेट से इस फाइनल मुकाबले को जीत लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिवाकर यादव जो की 52 रन का शानदार पारी खेला l

Post a Comment

Previous Post Next Post