विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुईं कोढ़ा विधायक

 


कटिहार/शंभु कुमार 



केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत फलका प्रखंड के भंगहा और सालेहपुर पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. लोगों को आयुष्मान कार्ड, फ्री एलपीजी कनेक्शन, स्वास्थ्य बीमा योजना अन्य स्टोर के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी. मौके पर कोढ़ा विधायक कविता पासवान ने बताया कि यह रथ गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की


जानकारी स्टॉल के माध्यम से आप लोगों के बीच दी जा रही है. इसका भरपूर लाभ उठायें. मौके पर प्रखंड व स्थानीय पदाधिकारी शामिल रहे. मौके पर मुखिया प्रिति पटेल, पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल,कृषि वैज्ञानिक डॉ केपी सिंह, डीडीएम नावार्ड अमित कुमार,


भाजपा प्रखंड अध्यक्ष परमानंद शर्मा, युवा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा आदित्य, समिति सदस्य  मनोज मंडल,अरुण मंडल, समिति प्रतिनिधि  पिंटू यादव, उप मुखिया अखिलेश मंडल,वार्ड सदस्य प्रभात ज्योती,धरेंद्र मंडल,प्रकाश मंडल अशोक मंडल, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post