चचरी से बना पुल पर ग्रामीण व राहगीर चलने को विवश

कोढ़ा/शंभु कुमार 
कटिहार (सिटीहलचल न्यूज़) कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र को हसनगंज प्रखंड से जोड़ने हेतु वर्तमान समय में चुरवीघाट में कारी कोसी नदी पर पुल का निर्माण कराया जा रहा था जो समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी अर्ध निर्मित है। मजबूरीवश ग्रामीण चचरी पुल के माध्यम से रौतारा थाना एवं हसनगंज जाने को विवश है। 
अगर सड़क मार्ग से जाया जाए तो कोलासी मिर्चाईबारी होते हुए रौतारा थाना जाना पड़ता है जिसमें लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। अर्ध निर्मित पुल को अगर बना दिया जाए तो यह दूरी महज 3 किलोमीटर की हो जाएगी। जहां एक तरफ सरकार हर गली मोहल्ले को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर यह चचरी पुल सरकारी योजनाओं को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post