पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के पीजी की छात्रा की संदिग्ध अवस्था मे मिली शव के बाद पूर्णियाँ के छात्र आक्रोशित हैं।पूर्णियाँ में 90 के दशक के बाद पहली बार यह मौका आया है जब छात्र अपने साथी रश्मि की मौत के इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरी है। सैकड़ो की संख्या में छात्र एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारा लगाए। इस दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव भी मौके पर पहँचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया मगर वे नहीं माने और नारा लगाते रहे
बता दे कि रविवार को पूर्णियाँ लॉ कॉलेज के समीप एक अवैध लॉज से पीजी की छात्रा रश्मि कुमारी का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला था। जिसमें अवैध लॉज संचालक पर को कार्यवाई नहीं हुई, इस वजह से भी छात्र आक्रोशित हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्रोंओ ने पूर्णियाँ एसपी को एक माँग पत्र सौंपा है और रश्मि के हत्यारों को स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा देने की माँग की है। वहीं आपको बता दे कि पूर्णियाँ में कुकुरमुत्ते की तरह अवैध लॉज चल रहे है, जहाँ छात्रों का आर्थिक शोषण होता हैं
अब तक दर्जनों छात्रों का शव इन अवैध लॉज से बरामद हो चुका है, साथ ही अवैध कामो का यह अड्डा बन गया है। प्रशासन को चाहिए कि लॉज का रजिस्ट्रेशन करके लॉज संचालकों पर शिकंजा कसे। प्रदर्शनकरियो में छात्र नेता राजू मंडल, माणिक आलम, पीयूष पूजारा, अंकुर यादव,निसार आलम, मयंक ठाकुर, आशीष आनंद, प्रीति कुमारी, मनीषा आनंद मुख्य रूप से शामिल थी।