कोढ़ा के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाओं ने की टेक होम राशन का वितरण



कोढ़ा/ शंभु कुमार                       





   कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पर समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी मनिषा कुमारी के निर्देश पर गर्भवती माताओं, धात्री माताओं, कुपोषित बच्चे , अतिकुपोषित बच्चों चयनित लाभार्थियों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया।इस दौरान सेक्टर 2 की 


आंगनबाड़ी सेविका  शिरोमणि कुमारी,डेजी कुमारी,सुनिता कुमारी , प्रेमलता, अंजना कुमारी,शहजादी , प्रियंका हासदा ,रीणा कुमारी ,शुक्रियता कुमारी ,मीना ,सीमा रानी ,सुनिता पोद्दार, लक्ष्मी कुमारी,नुसरत खातुन,नुझत, बंदना,रीता,मधु ,रोसिता, शांति हांसदा व अन्य सेक्टरों की सेविका ने अपने अपने केन्द्रो पर खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन करते व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार पोषक युक्त खाद्य सामग्री के रूप में टेक होम राशन का वितरण की ।

इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका सोनम कश्यप व अन्य पर्यवेक्षिका ने अपने केंद्रों का निरीक्षण किया ।इस दौरान पर्यवेक्षिका ने बताई की प्रत्येक माह गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, कुपोषित बच्चे के साथ अतिकुपोषित बच्चों को विशेष रूप से ध्यान रखते हुए टीएचआर का वितरण किया जाता है जिससे की इस श्रेणी के चिन्हित लाभुक को उचित पोषण मिलता रहे ।वही इस मौके पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कई लाभुकों के अलावे ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post