मुरलीगंज/सिटिहलचल न्यूज़
मधेपुरा: मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर बाजार पर सोमवार की देर रात ताला काटकर रेडिमेड दुकान समेत तीन दुकानों में चोरी की घटना हुई। दुकानदारों और स्थानीय लोगों को अहले सुबह चोरी होने की जानकारी हुई। सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर छानबीन की। खासकर रेडिमेड कपड़ा दुकान में भीषण चोरी होने की बात कही गई है। चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार सुबह कुछ देर तक मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि लगभग आधे घंटे बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया
इस दौरान मुख्य सड़क जाम रहने से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। रेडिमेड कपड़ा दुकान ऑनर अमर सिंह ने बताया कि सटर का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग तीन से चार लाख रूपये की रेडिमेड कपड़ा चोरी हुई है। जिसमें ठंड के कपड़े, जिंस, साड़ी सहित अन्य कपड़ों की चोरी हुई है। डाॅग स्क्वायर टीम को बुलाने की मांग की गई है। वहीं गोलू सिंह के चप्पल दुकान और एक पान दुकान को भी चोरो ने निशाना बनाया
जिसमें हजारो की संपत्ति चोरी होने का अनुमान लगाया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि बाजार पर चौकीदार भी ड्यूटी करता है। फिर भी चोरों ने भयमुक्त होकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। चोरी की घटना से दुकानदारों का निंद उड़ गया है। इस बावत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि सूचना मिलते हीं स्थल का जायजा लिया गया है। छानबीन की जा रही है। आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।