आमजन की तरह जनता के साथ नीचे बैठकर लोगो की समस्याओं से रूबरू हुए अधिकारी

 

पूर्णियाँ/राजेश यादव

पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर पंचायत में बीडीओ अमित आनंद व सीओ मुन्ना कुमार, बीपीआरओ प्रवीण भारती, पीओ शिव प्रकाश, प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, उप प्रमुख ललन सिन्हा, मुखिया आजरा खातून, राजस्व कर्मचारी विमल कुमार की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते उपस्थित लोगो को जानकारी दी




बीडीओ ने बताया कि जनसंवाद के दौरान शिकायत को सुनकर त्वरित कारवाई भी की जा रही है। उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। सीओ मुन्ना कुमार ने बताया कि जमीन की जमाबंदी से आधार सीडिंग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है वही उन्होने कहा कि जो भी भूमिहीन परिवार है और वर्षो से जिस जमीन पर वसा है उस जमीन का अगर कागज नही है

तो उसके लिए अंचल कार्यालय पहुंचकर वासगीत पर्चा के लिए आवेदन कर सकते है। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या जो जमीन से संबंधित हो उसके लिए आप लोग थाने में लगने वाले जनता दरबार में आकर आवेदन दे सकते हैं। वही इस जनसवाद से जन जन की हित को लेकर लगातार इस तरह का आयोजन प्रखंड क्षेत्र में किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post