पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
श्री कुंदन कुमार, भा० प्र० से०, जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा आज दिनांक 18.10.2023 को मधुबनी थाना चौक से बनभाग तक के सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व में दुर्गा पूजा से पूर्व इस सड़क को मोटरेबुल करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को दिया गया था। जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में पाया गया की सड़क को मोटरेबुल बना दिया गया है तथा सभी गढ्ढो को भर दिया गया है
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को इसे पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया ताकि आम लोगो को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो ।कार्यपालक अभियंता , पथ निर्माण विभाग पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि मधुबनी थाना चौक से बनभाग सड़क के निर्माण हेतु दो करोड़ सतासी लाख रुपए का टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 18.10.2023 को है। सड़क का निर्माण कार्य चयनित एजेंसी 3 माह में पूरा कर लिया जाएगा।जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया के निर्देश दिया गया
कि टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाय ।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दुर्गा पूजा के आलोक में सभी सड़को को मोटरेबुल करने का निर्देश दिया गया है। आमलोगों को यातायात में सड़को के कारण कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त पूर्णिया,सहायक समाहर्ता, पुर्णिया तथा अपर समाहर्ता पूर्णिया भी उपस्थित थे ।