अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के धुरपैली पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या दस फूलटोला बागढर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी। घटना पर दुख प्रकट करते हुए पंचायत मुखिया प्रतिनिधि इकलबाल खान ने बताया कि सुबह करीब दस बजे के आसपास गाव के कुछ बच्चे के साथ स्थानीय ग्रामीण
मजहरुल की आठ वर्षीय पुत्री चाँदनी व इसराइल की बारह वर्षीय पुत्री नासरीन भी गाव से करीब एक किलोमीटर दूर मरिया नदी के धार में नहा रही थी। नहाने के क्रम में गाव की दो बच्चियां गहरे पानी मे चली गयी जिससे वह डूबने लगी ।वही अन्य बच्चों द्वारा हो हल्ला किया गया जिसे सुनकर परिजनों सहित गाव वाले पहुँच कर दोनो बच्चियों को बाहर निकाला
आनन फानन में दोनो को निकटवर्ती अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक द्वारा जांच के बाद दोनों को मृत घोषित किया गया।वही घटना के बाद जहा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वही पंचायत के जनप्रतिनिधियों की अंचल प्रशासन से सरकारी मदद की मांग की है।