नीतीश कुमार ने एससी, एसटी के साथ अति पिछड़ों, महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है:मंत्री



कोढ़ा/ शंभु कुमार 


पटना में भीम संवाद आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत दलित महादलित रैली की तैयारी को लेकर जदयू की ओर से सूबे के सभी विधान सभा में भीम संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संवाद में सोमवार को जिले के कोढ़ा के मुसापुर पंचायत के परमानंदपुर बाबा दिनाभद्री स्थान के प्रांगण में भीम संवाद आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष विजय कुशवाहा ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रमुख मनोज ऋषि कर रहे थे। कार्यक्रम में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार के मंत्री रत्नेशन सदा मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री रतनेश सदा, सांसद संतोष कुशवाहा व अन्य जदयू के वरिष्ठ नेता को टोला सेवक, तालिमि मरकज, विकास मित्र के द्वारा बुके, गुलगस्ता, शॉल आदि देकर स्वागत किया। जबकि अवसर पर स्थानिय सांसद संतोष कुशवाहा, जदयू के जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल, पूर्णियां के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, कोढ़ा विधानसभा के प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष नंदशरण चौधरी भी उपस्थित थे। मौके पर बिहार सरकार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने लोगों से मुलाकात की और जदयू के भीम संवाद के उद्देश्य की जानकारी दी। संवाद में शामिल नेताओं ने अनुसूचित जाति के लिए बिहार सरकार द्वारा उठाए गए कदम व उपलब्धियों का बखान किया। बिहार सरकार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि संविधान में समानता का अधिकार दिया गया, लेकिन आजादी के लंबे समय बाद भी समानता दी नहीं गई, पंचायतों के चुनाव में आरक्षण नहीं मिला। कहा कि नीतीश कुमार ने इस प्रदेश में एससी, एसटी के साथ अति पिछड़ों, महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है। कुछ महत्वाकांक्षी राजनीतिक दल के लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, लेकिन जदयू किसी भी स्थिति में आरक्षण को खत्म करने नहीं देगी। भीम संवाद आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ तो एक शुरुआत है, ये लड़ाई लंबी चलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान हेतु कई कल्याणकारी कार्य किए हैं। इससे बाबा साहेब आंबेडकर का सपना साकार हो रहा है। नीतीश कुमार बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार करने में जुटे हुए हैं। 60 सालों में पूरे देश में किसी ने इतना काम दलितों के लिए नहीं किया जितना काम 17 सालों में नीतीश कुमार ने कर दिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के सपनों को साकार करने हेतु कहा पहले अपने बच्चों को शिक्षित बनाओ तब अपना अधिकार मांगों और जुमलेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। जय भीम के नारे लगा कर यह लडाई दलित महादलित अगड़े पिछड़े की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि उसने देश बेच दिया तेल बेच दिया संविधान में दिए गये अधिकारों को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 के पुर्व कोई भी दलित महादलित समुदाय के लोग जनप्रतिनिधि नहीं थे, आज आरक्षण के बल पर जनप्रतिनिधि बन पाया है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार प्रत्येक व्यक्ति को 10 से 15 लाख रुपया खाते में देने का वादा किया था यह जुमला साबित हुआ। केंद्र की मोदी सरकार में व्यवसाई, किसान,परेशान हैं,इसलिये मोदी जी को 2024 में विदाई करना है। सांसद श्री कुशवाहा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया कटिहार में विश्व विद्यालय व इंजिनियर कॉलेज देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि पूर्णिया एयरपोर्ट चालू कर देंगे, लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया। केंद्र सरकार जमीन उपलब्ध नहीं होने के बात कर रहे थे। हमारे राज्य के मुखिया नीतीश कुमार ने जमीन के साथ सारी सुविधाएं मुहैया करा दिया गया। बावजूद इसके केंद्र सरकार एयरपोर्ट चालू नहीं कर रहे हैं।

आगे कहा कि आज गली गली में सड़कों का जाल बिछाया गया है, विद्युत की सुविधा सभी वार्डों में प्रदान की गई है, यह हमारी सरकार नीतीश कुमार की ही देन है। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी सहित जो जरूरी मुद्दे हैं, उस पर चर्चा नहीं हो रही है और गैर जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इंडिया और भारत को लेकर बेवजह बहस चल रही है, क्योंकि हमारे संविधान में दोनों का जिक्र है। इन्हीं मुद्दों को लेकर दलित समाज में जागरूकता के लिए भीम संवाद आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ का आयोजन हो रहा है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल, उपाध्यक्ष नंदशरण चौधरी,जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज ऋषि प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा, विवेकानंद पटेल आदि ने भी संबोधित किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post