कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने अस्पताल के सभागार में आशा दिवस मौके पर आशा और आशा फैसिलिटैरो के बीच एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। वहीं बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने की । बीसीएम सचिन कुमार बीएमसी शमायारा प्रवीण ने आशा दिवस के माध्यम से उपस्थित सभी फैसिलीटेटर और आशा को नए सर्वे रजिस्टर और नए ड्यूलिसट के बारे विस्तार से चर्चा की।
साथ परिवार नियोजन के साधन की मांग करने के लिए एक मोबाइल ऐप लांच किया गया है, जिसके माध्यम से परिवार नियोजन संबंधी सामग्री की मांग के लिए लाभुक ऑनलाइन कर सकती है। वही इस बैठक में सभी आशाओं को निर्देश दिया गया कि ड्यू लिस्ट सर्वे पंजी से ही पता चलेगा कि कौन से टीके लगे हैं कौन से टीके आगामी लगने वाले हैं और कौन से लग चुके हैं जिसकी जानकारी सर्वे और ड्यू लिस्ट से ही पता चल पाएगी वही मौके पर कोढा की विभिन्न पंचायत से आई हुई आशा ,आशा फैसिलिटी मौजूद थी।